US Donald Trump: पुतिन से मिलने के लिए बेताब हैं ट्रंप, बोले- 'जितना जल्दी हो सकते उतना...'
डोनाल्ड ट्रंप ने अबू धाबी में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए बेताब हैं. उन्होंने रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में संभावित मध्यस्थता पर भी संकेत दिया.

US Donald Trump Want To Meet Vladimir Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (16 मईझ को अबू धाबी में एक व्यापारिक सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि जैसे ही बैठक को अंतिम रूप दिया जाएगा, वह रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापना के लिए तुरंत कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सकता है उतनी जल्दी मिलने की कोशिश करूंगा.
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मैं सच में यहां से जाकर पुतिन से मिलना चाहूंगा. मैं तुर्किए में चल रही रूस-यूक्रेन बातचीत पर नजर बनाए हुए हूं और देख रहा हूं कि क्या वहां कुछ सही चीजें निकलती है की नहीं''.
रूस-यूक्रेन वार्ता से पुतिन की दूरी पर जेलेंस्की नाखुश
रूस और यूक्रेन के बीच शुक्रवार को तुर्किए के इस्तांबुल में पहली बार तीन सालों में सीधे तौर पर बातचीत हो रही है. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस बातचीत में शामिल नहीं हुए, जिससे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की. जेलेंस्की का कहना है कि शांति वार्ता में वॉर सीजफायर प्राथमिकता होनी चाहिए और पुतिन की अनुपस्थिति इसे कमजोर करती है.
ट्रंप ने खुद को मध्यस्थ की भूमिका में बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर संकेत दिया है कि जब तक वह और पुतिन आमने-सामने नहीं मिलते, तब तक कोई ठोस समाधान निकलना मुश्किल है. उन्होंने कहा, “जब तक पुतिन और मैं एक साथ नहीं आते, तब तक कुछ नहीं होने वाला.” ट्रंप के अनुसार, पुतिन उनकी तुर्किए यात्रा को लेकर श्योर नहीं थे और इसी कारण उन्होंने वहां जाने से इनकार कर दिया.
ट्रंप के दौरे और तुर्किए की वार्ता में अमेरिका की भूमिका
अपने मध्य-पूर्व दौरे में ट्रंप ने सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया. इसी क्रम में उनका तुर्किए रुकना असंभव था, लेकिन विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने साफ किया कि शांति वार्ता तभी सफल हो सकती है, जब ट्रंप और पुतिन आपस में सीधे बात करें. रुबियो ने नाटो की विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद कहा, "जब तक ट्रंप और पुतिन इस पर सीधे बात नहीं करेंगे, तब तक कोई प्रगति नहीं होगी."
2022 के बाद से नहीं हुई आमने-सामने मुलाकात
2022 में रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले के बाद से ट्रंप और पुतिन ने एक-दूसरे से आमने-सामने मुलाकात नहीं की है, हालांकि फोन पर संपर्क बना हुआ है. फिलहाल व्यक्तिगत मुलाकात की कोई योजना नहीं बनी है, लेकिन ट्रंप का विश्वास कायम है. उन्होंने कहा, "हम इसे पूरा करने जा रहे हैं," यह संकेत है कि वे किसी शांति समझौते की ओर बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Source: IOCL





















