एक्सप्लोरर
घुसपैठ रोकने के लिए ड्रोन तैनात करेगा चीन

बीजिंग: चीन पीओके (Pakistan occupied Kashmir) और अफगानिस्तान से लगे अपने शिनजियांग प्रांत की 5,600 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर ड्रोन की तैनाती करेगा, निगरानी कैमरे लगाएगा और कंटीले तार भी लगाएगा. शिनिजयांग चीन का अशांत क्षेत्र है जहां वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस प्रांत के पड़ोस में पीओके, रूस और अफगानिस्तान हैं.
क्षेत्र के डिप्टी चीफ जेरला इस्लामुद्दीन ने कहा, ‘‘लोगों को गैरकानूनी ढंग से सीमा पार करने से रोकने के लिए ड्रोन लगाए जाएंगे, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कंटीले तार भी लगाए जाएंगे.’’ सरकारी अख़बार ‘चाइना डेली’ के अनुसार इस्लामुद्दीन ने कहा कि शिनजियांग को पड़ोसी देशों के साथ आंकवाद से जुड़ी खुफिया जानकारी के लेन-देन में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















