China Road Accident Video: चीन में अचानक भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 की मौत, दुर्घटना के बाद हवा में उड़ाए नोट
China Accident Video: चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आरोपी शख्स ने जानबूझकर ट्रैफिक लाइट का इंतजार कर रहे लोगों पर कार चढ़ा (Man Drives into Crowd) दी, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई.

Man Drives Car into Crowd in China: चीन के ग्वांगझोऊ (Guangzhou) में एक सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक एक शख्स ने अचानक अपनी कार (China Car Accident) लोगों की भीड़ में घुसा दी. इस हादसे में सड़क पर चल रहे 5 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 13 लोग जख्मी भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि कार ड्राइव करने वाले आरोपी शख्स ने हादसे के बाद हवा में नोट भी उड़ाए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
चीन में भीड़ को कार से कुचला
चीन के ग्वांगझू में भीड़भाड़ वाले इलाके में कई लोगों को कार से कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना बुधवार (11 जनवरी) को दक्षिणी शहर के एक व्यस्त जंक्शन पर शाम के दौरान हुई. आरोपी शख्स पर जानबूझकर कार से कुचलने का आरोप लगाया जा रहा है.
#Chinese police have arrested a man who drove a car into pedestrians in #Guangzhou, killing five people and injuring 13 others
— RRN.world (@RRN_breaking) January 12, 2023
The #incident has sparked widespread public outrage, with many accusing the man of deliberately targeting people pic.twitter.com/woQoUY2Dtl
हादसे के बाद आरोपी ने उड़ाए नोट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटना के तुरंत बाद कार चला रहे शख्स को नोट उड़ाते हुए देखा गया. एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया आउटलेट होंगक्सिन न्यूज को बताया कि शख्स ने जानबूझकर ट्रैफिक लाइट का इंतजार कर रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. उसने यू-टर्न लिया और लोगों को फिर से टक्कर मारी. चश्मदीद के मुताबिक आरोपी बहुत तेजी से गाड़ी नहीं चला रहा था, लेकिन कुछ लोग वक्त रहते भाग नहीं पाए.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि उस शख्स ने एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी और वो बाल-बाल बच गया. इस घटना से लोगों के बीच आक्रोश है. आरोपी शख्स को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है और दुर्घटना (China Road Accident) को लेकर गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
बूढ़े इंसानों को किया जा सकता है जवान... अमेरिका में चूहों को लेकर अनोखा प्रयोग आपको पढ़ना चाहिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















