चीन अपने 'दोस्त' पाकिस्तान के लिए बना रहा 052BE जंगी जहाज! हिंद महासागर में भारत की बढ़ सकती है परेशानी
China-Pakistan String of Pearls : हिंद महासागर में भारत में कड़ी टक्कर देने के लिए चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स की रणनीति पर काम कर रही है औऱ इसके तहत बंदरगाह बना रही है.

Chinese Involvement in Indian Ocean India : भारत के दोनों पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन हिंद महासागर में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं. लेकिन ऐसा करने में वह अब तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए हैं. हालांकि, चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसने डिफेंस एक्सपर्टस के ध्यान को अपनी ओर खींचा है.
दरअसल, इस चीनी सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों में एक बिल्कुल ही नया और आधुनिक जंगी जहाज दिखाई दिया है. जिसे टाइप 052BE का बताया गया है. वहीं, इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि ड्रैगन इस जंगी जहाज को अपने दोस्त पाकिस्तान के लिए बना रहा है. इसके अलावा इन तस्वीरों को हिंद महासागर से भी जोड़ा देखा जा रहा है, जो चीन की ओर से हिंद महासागर में एक नई रेस शुरू करने का संकेत हो सकते है.
भारत के आधुनिक P17A फ्रिगेट का हो सकता है सीधा जवाब
चीनी सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह युद्धपोत, भारत के आधुनिक P17A फ्रिगेट का सीधा जवाब है, जिसके जरिए हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा हुआ है. हालांकि, अब तक चीन या पाकिस्तान की ओर से इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर ये युद्धपोत सच में असली है तो यह हिंद महासागर में भारत के वैश्विक व्यापार रूट को भी प्रभावित कर सकती है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 95 प्रतिशत व्यापार हिंद महासागर के इसी इलाके से होता है.
An interesting find on Chinese social media—new CGI images of a possible Type 052BE variant, reportedly intended for the Pakistan Navy. However, no official confirmation yet.
— International Defence Analysis (@Defence_IDA) March 31, 2025
Interestingly, the designation should have been Type 054BE instead. pic.twitter.com/gYGfJxyq0v
हिंद महासागर में भारत के दुश्मन हो रहे इकट्ठा
भारत के पड़ोसी और प्रतिद्वंद्वी देश पाकिस्तान और चीन कई दशकों से हिंद महासागर में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं, पिछले कुछ सालों में चीन हिंद महासागर में अपनी उपस्थिति बनाए रखने में कामयाब रहा है. चीन के सबमरीन हिंद महासागर की गहराइयों में किसी न किसी तरह से मौजूद रहते है, जिसने भारत की चिंता को बढ़ा दिया है. चीन हिंद महासागर में भारत के प्रभाव को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स की रणनीति पर काम कर रही है, जिसे चीन ने अपने हितों की सुरक्षा और हिंद महासागर में भारत को चुनौती देने के लिए किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















