एक्सप्लोरर
ओबामा ने मोदी को फोन कर संबंधों को मजबूत करने के लिए कहा धन्यवाद

वॉशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों नेताओं ने रक्षा एवं असैन्य परमाणु उर्जा संबंधों को और मज़बूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच फोन पर कल हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझीदारी को मजबूत बनाने में योगदान और सहयोग देने के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया. व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि ओबामा ने ‘उनकी साझीदारी’ के लिए शुक्रिया अदा करने और रक्षा, असैन्य परमाणु उर्जा और लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने समेत बाकी प्रयासों की समीक्षा के लिए मोदी से फोन पर बात की. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ओबामा ने साल 2015 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की याद ताज़ा की और प्रधानमंत्री को भारत के 68वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.’’ बताया है, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत को अमेरिका के एक बड़े रक्षा सहयोगी के तौर पर मान्यता देने और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौती से निपटने समेत साझी आर्थिक एवं सुरक्षा प्राथमिकताओं पर हुई प्रगति पर चर्चा की.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL























