'F*** you all bomb...' फुकेत से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को मिली धमकी में क्या लिखा था
Air India Flight Bomb Threat: थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 में बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Air India Flight Bomb Threat: थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 में बम की धमकी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फुकेत एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर मोनचाई टैनोडे ने बताया कि सुबह 10 बजे पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया कि एक क्रू मेंबर को विमान के शौचालय में एक नोट मिला है, जिसमें लिखा था- 'F* you all bomb.'
सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सतर्क किया गया और सुबह 10:35 बजे एयरलाइन ने अपना इमरजेंसी प्लान एक्टिव कर दिया.विमान को सुरक्षित रूप से 11:37 बजे फुकेत एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और विमान की गहन सुरक्षा जांच की गई. पुलिस व अन्य एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह धमकी किसने दी.
ईरान-इजरायल तनाव के चलते भी कई विमान डायवर्ट या रद्द किए गए
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते दोनों देशों ने अपना हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इस वजह से भारत से अमेरिका, यूरोप और कनाडा के लिए उड़ान भरने वाली कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों को या तो रास्ता बदलना पड़ा या फिर उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
एक दिन पहले हुआ था अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा
गौरतलब है कि यह घटनाक्रम उस भयावह हादसे के ठीक एक दिन बाद सामने आया है, जिसमें एयर इंडिया का एक बोइंग विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ किया था, लेकिन उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही विमान गिरकर ध्वस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में सिर्फ 1 की ही जान बच सकी. मरने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. इस त्रासदी के बाद अगली ही फ्लाइट में बम की धमकी ने हवाई यात्रा को लेकर चिंता और बढ़ा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















