क्या होता है अंक ज्योतिष और कैसे मिलता है इससे फायदा, जानिए
अंकों के बिना जीवन संभव नहीं है. व्यक्ति के पैदा होने का समय, तारीख, महीना, साल सब अंकों से ही जाने जाते हैं. अंक ज्योतिष अंकों की छिपी शक्ति और मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने का विज्ञान है.

Numerology: हर कोई चाहता है कि उसकी लाइफ अच्छी चलती रहे और कोई परेशानी न हो. लेकिन जिंदगी में दिक्कतें और परेशानियां न आए, ऐसा हो नहीं सकता. हालांकि किसी की जिंदगी में कोई दिक्कत क्यों आ रही है और कैसे उन दिक्कतों को कम किया जाए इसके लिए ज्योतिष विद्या भी काफी मायने रखती है. लोगों की जिंदगी में जितने अहम ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति होती है उतनी ही अहम अंक ज्योतिष भी होती है.
ज्योतिष का ही महत्वपूर्ण अंग
अंक ज्योतिष को लेकर Divinne Sciences की फाउंडर और Numerologist शोभा आई जैन (Shobha I Jain) ने बताया है कि अंक ज्योतिष, ज्योतिष का ही महत्वपूर्ण अंग है. जिस तरह ज्योतिष में कुंडली के आधार पर गणना होती है उसी तरह अंक ज्योतिष में अंकों के आधार पर किसी व्यक्ति के जीवन, स्वभाव, वर्तमान और भविष्य की गणना की जाती है.
प्रत्येक अंक की एक ऊर्जा
उन्होंने बताया कि अंकों के बिना जीवन संभव नहीं है. व्यक्ति के पैदा होने का समय, तारीख, महीना, साल सब अंकों से ही जाने जाते हैं. अंक ज्योतिष अंकों की छिपी शक्ति और मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को जानने का विज्ञान है. अंक ज्योतिष में प्रत्येक अंक की एक ऊर्जा होती है जो हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है. प्रत्येक अंक सौरमंडल के किसी न किसी ग्रह से प्रभावित है.
View this post on Instagram
भाग्य और कर्मों के बारे में जानकारी
उनके मुताबिक अंक ज्योतिष आपकी विफलता को सफलता में बदलने का बेहतरीन साधन है. अंक ज्योतिष के माध्यम से कारोबार, पार्टनरशिप, विवाह, करियर, भाग्यशाली दिन, महीना, साल आदि के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. अंक ज्योतिष भाग्य और कर्मों के बारे में पता लगाने में भी मदद कर सकता है.

Shobha I Jain का कहना है कि हर साल का भी एक अंक होता है, जिसे वार्षिक अंक कहा जाता है. वार्षिक अंक देखकर यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि आगामी वर्ष कैसा होगा. ऐसे में अंक ज्योतिष भी किसी के जीवन में काफी अहम स्थान रखता है और अंकों के हिसाब से भी आने वाले दिक्कतों को पहले से ही सुधारने की कोशिश की जा सकती है और अपने अंकों को मजबूत करने के लिए कदम भी उठाया जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























