आपके जन्म के महीने से पता चलता है कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ
आपका जन्म जिस महीने में हुआ है उसके जरिए भी आप प्यार के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं.

अक्सर लोग अपनी लव लाइफ को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे लोग प्रेम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान लेना चाहते हैं. हालांकि आपका जन्म जिस महीने में हुआ है उसके जरिए भी आप प्यार के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं.
जनवरी साल के पहले महीने में जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है. ये लोग प्यार का इजहार रोमंटिक तरीक से करते हैं और प्यार जताने में भी आगे रहते हैं. इन लोगों को एडवेंचर बहुत पसंद होता है.
फरवरी फरवरी का महीना तो प्यार के लिए ही जाना जाता है. इस महीने में जन्म लेने वाले लोग प्यार के प्रति समर्पित होते हैं और रिश्तों को अहमियत देते हैं. ये लोग उनके प्यार में पड़ना पसंद करते हैं जिनसे इनकी सोच मिलती हो. कुल मिलाकर इनकी लव लाइफ अच्छी होती है.
मार्च मार्च महीने में जन्म लेने वाले लोग प्यार को कुछ ज्यादा गंभीरता से लेते हैं. ये लोग चाहते हैं इनके पार्टनर में कई तरह के गुण हों. इनकी लव रिलेशनशिप ज्यादा लंबी नहीं चल पाती है.
अप्रैल अप्रैल में जन्म लेने वालों का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है. अपने पार्टनर को खुश रखने की यह कोशिश करते हैं लेकिन कई बार इनमें ईर्ष्या भर जाती है. इनके रिश्तों पर असर पड़ने का एक कारण यह भी है कि ये लोग दूसरों में कमिया ढूंढते रहते हैं.
मई मई में जन्में लोग बहुत जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाते हैं. ये लोग रिश्तों को पूरी अहमियत देते हैं. अपने पार्टनर को खुश रखना, तोहफे देना और अपना किया वादा निभाने की पूरी कोशिश करते हैं.
जून जून के महीने में जन्म लेने वाले बहुत भावुक होते हैं. अपने पार्टनर का बहुत ख्याल रखत हैं. ये लोग पार्टनर के साथ प्यार में खो जाना चाहते हैं.
जुलाई जुलाई के महीने में जन्में लोग अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते. इनके लिए किसी के प्यार में पड़ने के लिए उसके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना बहुत जरूरी होता है. ये अपने पार्टनर का बहुत ख्याल रखते हैं और रिश्तों को ईमानदारी से निभाते हैं.
अगस्त अगस्त के महीने में जन्मे लोग जिससे भी प्यार करते हैं उसको उसकी खूबियों और कमियों के साथ अपनाते हैं. हालांकि यह अपने पार्टनर को पॉजेसिव होते हैं अगर इनका पार्टनर किसी से बात करे तो इनमें जलन की भावना आती है. ये लोग दूसरों को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं.
सितंबर सितंबर माह में जन्मे लोग प्यार को लेकर प्रैक्टिकल सोच रखते हैं. ये अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें रखते हैं और अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं.
अक्टूबर अक्टूबर में जन्म लेने वाले लोगों की तरफ लोग आसानी से खींचे चले जाते हैं. इनकी लव लाइफ में अक्सर दिक्कत आती है क्योंकि ये जल्दी ही किसी पर विश्वास नहीं कर पाते. वहीं दूसरी तरफ इनका पार्टनर इनसे ज्यादा ही उम्मीदें रखता है. नबंवर नबंवर महीने में जिनका जन्म होता वे अकेले रहना पसंद करते हैं. यह लोग जल्दी किसी के प्यार में नहीं पड़ते और एक आदर्श पार्टनर की तलाश में रहते हैं. प्यार के मामले में इन्हें जल्दबाजी पसंद नहीं होती.
दिसंबर दिसंबर माह में जन्म लेने वाले प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं. इनकी तरफ लोग आकर्षित हो जाते हैं. इनकी लव लाइफ बढ़िया रहती है क्योंकि अपने पार्टनर के लिए यह बहुत इमानदार रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
ममता का PM मोदी पर निशाना, कहा- गुजरात क्यों करे सभी राज्यों पर शासन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























