राममयी हुई अयोध्या, दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज तो राम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट
सीएम योगी ने कहा कि एक साल के बाद फिर से हम राम के पावन जन्मभूमि पर आए है. पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे लेकिन मैं पिछले डेढ़ साल में छह बार अयोध्या आ चुका हूं.

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एलान के बाद अयोध्या राममयी हो गई है. सीएम योगी ने बड़ा एलान करते हुए फैजाबाद जनपद का नाम बदलकर अयोध्या किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में श्रीराम के नाम पर एयरपोर्ट बनाया जाएगा तो वहीं दशरथ के नाम पर नया मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा.
A medical college will be established here in Ayodhya, I want it to be named after King Dasharatha. We will also construct an airport here named after Lord Ram: UP CM Yogi Adityanath at Ram Katha Park #Diwali pic.twitter.com/ESJX8eRQp1
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2018
सीएम योगी ने कहा कि एक साल के बाद फिर से हम राम के पावन जन्मभूमि पर आए हैं. पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से डरते थे लेकिन मैं पिछले डेढ़ साल में छह बार अयोध्या आ चुका हूं. हमारी सरकार ने यहां की सड़कें और घाटों को चौड़ा किया. इसके साथ ही उन्होंने एलान किया कि सरयू तट पर हर की पैड़ी की तरह राम की पैड़ी बनेगी.
दीपोत्सव कार्यक्रम में दक्षिण दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जूंग सूक भी शिरकत कर रही हैं. अपने संबोधन में दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जूंग सूक ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देती हूं. इसके साथ ही सूक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दीपोत्सव की बधाई दी. इस दौरान वह भारत के पारंपरिक परिधान में दिखीं.
फैजाबाद के बारे में जानिए फैजाबाद की नींव अवध के दूसरे नवाब सआदत खान ने रखी थी. सुजा उद दौला ने फैजाबाद को अवध की राजधानी बनाया. यूपी की राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर पर स्थित है फैजाबाद. फैजाबाद जिला पवित्र नदी सरयू के निकट है. टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























