एक्सप्लोरर
दुर्गा वाहिनी के आत्मरक्षा कैंप में महिलाओं की दी गई हथियार चलाने की ट्रेनिंग
विश्व हिन्दू परिषद ने आगरा में कैंप लगा कर महिलाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी. संगठन की ईकाई 'दुर्गा वाहिनी' के इस कैंप में काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया और हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली.

आगरा: विश्व हिन्दू परिषद ने आगरा में कैंप लगा कर महिलाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी. संगठन की ईकाई 'दुर्गा वाहिनी' के इस कैंप में काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया और हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली. यहां महिलाओं के रायफल के अलावा लाठी चलाना भी सिखाया गया. गौरतलब है कि विश्व हिन्दू परिषद देश भर में ऐसे कैंप्स का आयोजन करता है. संगठन के मुताबिक इन कैंप्स का उद्देश्य महिलाओं को आत्म सुरक्षा के बारे में सिखाना है. महिलाएं भी इस कैंप में काफी उत्साहित नजर आईं. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि इस कैंप में उन्हें रायफल और लाठी चलाने की ट्रेनिंग मिली है. उन्हें आत्मरक्षा के बारे में भी बताया गया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस कैंप के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है कि कैंप में लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि इस कैंप के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं.
Women from different-age groups get weapons training at Vishwa Hindu Parishad (VHP)'s Durga Vahini camp as part of self-defence training in Agra. A participant says ,"We have learnt about our Hindu religion along with self-defence here. We even learnt how to use a rifle." pic.twitter.com/5sV84qkdd7
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























