लखनऊ: प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला शख्स गिरफ्तार, की थी करोड़ों की ठगी
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि धोखे के शिकार कई लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजा था. पत्र में कहा गया था कि कुछ अज्ञात लोग डिजिटल इण्डिया परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस शिकायत के आधार पर इसकी जांच की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ को दी गई.

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया का लोगो बनाकर और प्रधानमंत्री के वॉइस मैसेज का दुरूपयोग कर फर्जी वेबसाइट चलाता था. इस वेबसाइट के जरिए इन लोगों ने हजारों लोगों से 11 करोड़ से अधिक की ठगी की है. इस मामले में एसटीएफ ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.
यूपी एसटीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक ई-ग्राम डिजिटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना और कंपनी के मालिक सुधांशु शुक्ला को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से मोबाइल फोन और फर्जी वेबसाइट से सम्बन्धित विभिन्न दस्तावेज बरामद हुए हैं.
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि धोखे के शिकार कई लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायती पत्र भेजा था. पत्र में कहा गया था कि कुछ अज्ञात लोग डिजिटल इण्डिया परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. इस शिकायत के आधार पर इसकी जांच की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ को दी गई.
UP Police's Special Task Force today busted a gang for duping people of Rs 11 crore by offering them franchise under Digital India campaign. The gang was operating a fake website using Digital India logo. One person arrested.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2018
जांच में पाया गया कि कुछ लोगों के द्वारा गिरोह बनाकर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें केन्द्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया का लोगो और प्रधानमंत्री का वीडियो मैसेज बिना किसी अनुमति के अपलोड किया गया है.
इस वेबसाइट को स्विटजरलैंड के एक वेब सरवर पर होस्ट किया गया हैं, जिसमें मालिक का पता अंकित नहीं है और सम्पर्क के लिए विदेशी नम्बर दिया गया है. वेबसाइट पर कई सरकारी विभागों के हाईपरलिंक भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि जनता को विश्वास हो जाए कि यह डिजिटल प्रोग्राम का हिस्सा है.
एसटीएफ की टीम ने सरगना सुधांशु को आज लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया. इससे पूछतांछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
Source: IOCL






















