SP-BSP के राज में विकास में पिछड़ा यूपी: रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के कैंट इलाके से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को कहा कि एसपी और बीएसपी के राज में प्रदेश पूरी तरह से विकास के दौड़ में पिछड़ गया है. यहां भ्रष्टाचार, भूमाफिया, खनन माफिया वगैरह का बोल-बाला हो गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और बढ़ते महिला अपराध एवं उत्पीड़न पर सरकार का कोई लगाम नहीं रह गया है.
डकैती, फिरौती, अपहरण, हत्या जैसी घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि
कैंट सीट की प्रत्याशी ने कहा, "महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से असुरक्षित प्रदेश हो गया है. युवाओं को रोजगार नहीं, व्यापारियों एवं जनता में सुरक्षा का आभाव है, जिस कारण डकैती, फिरौती, अपहरण, हत्या जैसी घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है."
प्रधानमंत्री ने विदेशों में बढ़ाया भारत की साख और सम्मान
इससे पहले शनिवार को उनके चुनाव केंद्रीय कार्यालय का महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया. इस मौके पर महापौर दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रगतिशील महत्वपूर्ण और साहसिक कदम उठाए, जिसका जनता ने भरपूर समर्थन किया उदाहरण स्वरूप नोटबंदी, जनधन योजना आदि. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारत की साख और सम्मान को भी बढ़ाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















