यूपी: उमस भरी गर्मी से परेशान हुए लोग, अभी नहीं मिलेगी राहत
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सभी मण्डल भीषण गर्मी से तप रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी.

लखनऊ: प्रचंड तपिश और पुरवा हवा के साथ फिजा में घुली उमसभरी गर्मी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को आज भी परेशान किया. ऐसी गर्मी से हाल-फिलहाल राहत की उम्मीद भी नहीं है. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सभी मण्डल भीषण गर्मी से तप रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. इसके अलावा वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा और मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से काफी अधिक रहा.
इस अवधि में बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गर्मी से रात में भी राहत नहीं मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, झांसी और आगरा मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा वाराणसी, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ मण्डलों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों के भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहने का अनुमान है. मौसम का यही हाल अगले दो दिन तक जारी रहने की सम्भावना है.
यूपी: नैनी जेल में अपराधियों की शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल, जांच के आदेश
यूपी: श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करने अयोध्या जाएंगे योगी आदित्यनाथ, टीक वुड से की गई है तैयार
यूपी: SP के साथ जारी रहेगा RLD का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























