एक्सप्लोरर
हाथ थामकर पीएम मोदी ने की दादा को मनाने की कोशिश

नई दिल्ली: वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जब काशी विश्वनाथ मंदिर गए तो श्यामदेव राय चौधरी बाहर ही खड़े थे. मोदी उनका हाथ पकड़कर मंदिर के अंदर ले गए. श्याम देव रॉय चौधरी वाराणसी दक्षिण से सात बार विधायक रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है जिसकी वजह से वो नाराज बताए जा रहे हैं.
क्यों बीजेपी को श्यामदेव राय चौधरी का डर है? श्यामदेव राय चौधरी का जब टिकट काटा गया था तब स्थानीय लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. दरअसल, श्यामदेव राय चौधरी अपने इलाके में सात बार के विधायक तो हैं ही, साथ-साथ खासे लोकप्रिय भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं. छोटे-छोटे आयोजनों में जनता के साथ देखे जाते हैं. चौंकाने वाले हो सकते हैं वाराणसी के परिणाम राजनीति शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद प्रकाश कहते हैं, “काशी की जनता भले ही अभी मौन है, लेकिन इस मौन का भी अपना अर्थ है. यह बीजेपी का गढ़ है, और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी. ऐसे में बीजेपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन दोनों इस मौन के मायने समझ रहे हैं. इस बार खासतौर से वाराणसी के परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.”
क्यों बीजेपी को श्यामदेव राय चौधरी का डर है? श्यामदेव राय चौधरी का जब टिकट काटा गया था तब स्थानीय लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. दरअसल, श्यामदेव राय चौधरी अपने इलाके में सात बार के विधायक तो हैं ही, साथ-साथ खासे लोकप्रिय भी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो बहुत ही आसानी से उपलब्ध होते हैं. छोटे-छोटे आयोजनों में जनता के साथ देखे जाते हैं. चौंकाने वाले हो सकते हैं वाराणसी के परिणाम राजनीति शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद प्रकाश कहते हैं, “काशी की जनता भले ही अभी मौन है, लेकिन इस मौन का भी अपना अर्थ है. यह बीजेपी का गढ़ है, और प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी. ऐसे में बीजेपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन दोनों इस मौन के मायने समझ रहे हैं. इस बार खासतौर से वाराणसी के परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.” वाराणसी जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं- शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, कैंटोनमेंट, शिवपुर, अजगरा, पिंडरा, रोहनिया और सेवापुरी. पांच सीटें -दक्षिणी, उत्तरी, कैंटोनमेंट, रोहनिया, सेवापुरी वाराणसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं और इनमें से शहरी क्षेत्र की तीन सीटें -दक्षिणी, उत्तरी और कैंटोनमेंट बीजेपी के पास है. यहां मतदान आठ मार्च को होने हैं और मतों की गिनती 11 मार्च को होगी. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















