एक्सप्लोरर
यूपी: रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, लोगों से जाना हाल चाल
राजधानी लखनऊ के जियामऊ में इतनी रात को सीएम योगी के अचानक आने से रैन बसेरे के लोग भी हैरान रह गए.

लखनऊ: बढ़ती ठंड में बेसहारा और मजदूरी करने वालों को रैन बसेरे का सहारा होता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है, जिसका निरीक्षण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया है. इस दौरान यूपी के विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक भी सीएम योगी के साथ थे.
राजधानी लखनऊ के जियामऊ में इतनी रात को सीएम योगी के अचानक आने से रैन बसेरे के लोग भी हैरान रह गए.
सीएम योगी की ने की लोगों से बात
सीएम योगी- आप लोग कहां से आए हैं?
-बहराइच जिला से
सीएम योगी- बहराइच के रहने वाले हैं?
-हां
सीएम योगी- यहां पर लेबर का काम करते हो?
-हां
सीएम योगी- कोई पैसा तो नहीं मांगता ना?
नहीं, कोई पैसा नहीं मांगता?
सीएम योगी- यहां कोई दिक्कत तो नहीं है?
नहीं, कोई दिक्कत नहीं जी
सीएम योगी- जमीन पर ना करके, बेड की व्यवस्था कर दो
-लॉकर इन लोगों के लिए है?
-जी
सीएम योगी- लॉकर के बारे में बता देंगें, उतने लोगों के लिए लॉकर की व्यवस्था कर दो.
सीएम योगी ने यूपी के 925 रैन बसेरों के इंतजाम के आदेश दिए थे. इन्हीं में से एक लखनऊ के इस रैन बसेरे की अचानक जांच की और अफसरों को हिदायतें भी दे दीं. पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. ऐसे में ये रैन बसेरे ही गरीब और मजदूर लोगों के सिर पर छत का काम करते हैं और इन रैन बसेरों में पुख्ता इंतजामों के लिए सीएम योगी सख्त नजर आ रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk