यूपी: प्रदेश में किसी की भी कहीं भी हो सकती है हत्या, अपनी सुरक्षा खुद करें- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी सरकार हमला बोला और कहा कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, और किसी की भी कहीं भी हत्या हो सकती है.

लखनऊ: कुलदीप सिंह सेंगर को हत्या के मामले में क्लीन चिट मिलने और झांसी एनकाउंटर मामले में विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेरने में लगा है. डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी की भी हत्या हो सकती है. या तो बदमाश लूट के लिए गोली मार देंगे या फिर पुलिस एनकाउंटर कर देगी. हालांकि अखिलेश के इस बयान को बीजेपी ने हास्यपद बताया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आप खुद सुरक्षित रहें, अपनी सुरक्षा खुद करें. उत्तर प्रदेश में हत्या या तो पुलिस कर देगी या लूट के लिए कोई न कोई हत्या कर देगा. उन्होंने कहा यूपी की जेलों में अन्याय हो रहा है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री नवरात्रि का व्रत रखे रहे और गोरखपुर की जेल में तांडव हो गया, मुख्यमंत्री के गोरखपुर में रहते इतनी बड़ी घटना हो गई मुख्यमंत्री को पता तक नहीं चला. सब सीमा लांघ अन्याय हो रहा है. अखिलेश यादव ने झांसी एनकाउंटर पर फिर से सवाल उठाते हुए कहा की पुष्पेंद्र यादव की मौत कहां हुई? जहां लूट की वारदात हुई, एनकाउंटर हुआ या फिर अस्पताल में मौत हुई?
प्रसपा प्रवक्ता दीपक मिश्र ने अखिलेश के इस बयान पर उन्हीं को आड़े हाथों ले लिया, दीपक मिश्र ने कहा की अखिलेश यादव सिर्फ बयान न दें बल्कि शिवपाल जी की तरह सड़क पर उतरें, अखिलेश यादव सिर्फ बातों को दोहरा रहे हैं, बात करने से कुछ नहीं होता, वहीँ दीपक मिश्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की NCRB के आंकड़े खुद ही अपराध बढ़ने की पुष्टि करते हैं, अपराध तो बढ़ा ही है ये सभी देख रहे हैं, हत्याएं तो हो ही रही हैं, कुलदीप सिंह सेंगर को हत्या के मामले में क्लीन चिट देने पर भी दीपक मिश्र ने निशाना साधा, उन्होंने कहा की CBI अब सरकार का तोता बनने से आगे बढ़कर उनकी कठपुतली बन चुकी है.
वहीँ अखिलेश के इस बयान को सरकार में राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने हास्यपद बताया. उन्होंने कहा की ये बयान सपा मुखिया दे रहे हैं जिनके कार्यकाल में पुलिस अधिकारियों की हत्या होती थी. असल में 2022 के मद्देनजर जनता ने साथ छोड़ दिया है. अब अखिलेश यादव अपराधियों के बचाव और पक्ष में बयान दे रहे हैं जिससे 2022 में उनका साथ ले सकें. मंत्री ने कहा की अखिलेश यादव के समय उन्ही के गुंडे हत्या भी करते थे और पुलिस को पीटते भी थे. पहले पुलिस अपराधियों से भागती थी लेकिन आज अपराधी वर्दी से भाग रहे हैं.
कुलदीप सेंगर मामले में विपक्ष के हमले का जवाब देते हुए मोहसिन रज़ा ने कहा की चोरों को सारे नज़र आते हैं. हम निष्पक्ष कार्रवाई करते हैं. सरकार जांच एजेंसियों के मामले में दखल नहीं देती. ये सब कांग्रेस के समय होता था जब उनको सपा, बसपा समर्थन देते थे. अखिलेश के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने भी कहा ये उनका फ्रस्ट्रेशन दिखाता है. जब से योगी जी CM बने हैं यूपी ही नहीं देश के लोग यूपी की कानून व्यवस्था की सराहना करते हैं.
यूपी: 24 घंटे में 5 हत्याओं से दहला अमरोहा, अब तक पुलिस के हाथ खाली
शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच कराएगी यूपी सरकार
मुस्लिम बोर्ड को अयोध्या की विवादित जमीन छोड़ना मंजूर नहीं, कहा- सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला मंजूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















