यूपी: 24 घंटे में 5 हत्याओं से दहला अमरोहा, अब तक पुलिस के हाथ खाली
अमरोहा में एक के बाद एक हुई हत्याओं ने प्रदेश की सरकार समेत पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में ला दिया है. बेखौफ अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रह हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

अमरोहा: यूपी की योगी सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनकाउंटर मिशन चला रखा हो लेकिन अमरोहा में हुई वारदात ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. अमरोहा में बीते 24 घंटों में 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. 24 घंटे में 2 छात्र 1 महिला 2 किसान को मौत के घाट उतार दिया गया.अमरोहा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई 5 हत्याओं से दहशत का माहौल बन गया है.
पहला मामला थाना हसनपुर के डगरपुर गांव में हुआ जहां प्रधान के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. वो कक्षा 11 का छात्र था. दूसरा मामला अमरोहा देहात इलाके के मानकजुड़ी गांव से दवाई लेने जा रही महिला के साथ हुआ. उसका शव गांव के पास खेत में मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि की गयी है.
तीसरा मामला थाना गजरौला इलाके के महमूदपुर में हुआ जहां शौच के लिए गए सातवीं क्लास का छात्र की हत्या हो गई. चौथा मामला थाना नोगावा सादात इलाके का है जहां आम के बाग से लकड़ी लेने गए किसान की हत्या कर दी गयी. पांचवां मामला थाना अमरोहा देहात इलाके में सामने आया जहां रेलवे ट्रेक के पास युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैलगई.

एक के बाद एक हुई ताबड़तोड़ हत्याओं से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता भी सक्रिय हो गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था इनके हाथ से बाहर है और अब गुंडा राज है. जनता जानना चाहती है इन्हें इंसाफ कब मिलेगा. आज की स्थिति यह है कि हर सुबह जब हम उठते हैं तो कोई न कोई लाश जरूर मिलती है. अब कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.
सचिन चौधरी ने आगे कहा की सीएम योगी को अब माफी मांगनी चाहिए और अब वक्त आ गया है उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. ढोंगी बाबा को बैठा दिया है लेकिन अब इनका राज खुल चुका है. पूजा पाठ वाले के हाथ में सरकार दे दी है. ना बीवी है ना बच्चे हैं, इन्हें क्या दर्द होगा. जिसके बच्चे होते हैं उसे दर्द होता है ना. इनके बच्चे हैं नहीं तो इन्हें क्या पता बच्चे के दर्द क्या होता है. फ़िलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलन से बच रही है.
शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच कराएगी यूपी सरकार
मुस्लिम बोर्ड को अयोध्या की विवादित जमीन छोड़ना मंजूर नहीं, कहा- सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला मंजूर
‘बिग बॉस-13’ के विरोध में उतरे वृन्दावन के साधु-संत, कहा- हिन्दू धर्म-संस्कृति पर हो रहा हमला
Source: IOCL





















