बरेली: बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बरेली जिले के इज्जतनगर इलाके में सरकारी रोडवेज की एक बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए.

बरेली: बरेली जिले के इज्जतनगर इलाके में सरकारी रोडवेज की एक बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए. ये सभी सीतापुर जिले के थाना रामकोट के ग्राम बरामपुर के रहने वाले थे.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनंदन सिंह ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे दिल्ली से सीतापुर जा रही शाहजहांपुर डिपो की बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई. घटना यहां से करीब आठ किलोमीटर दूर दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहलादपुर पुलिस चौकी के पास स्थित बाईपास पर हुई.
सरकार की इमेज सुधारने के लिए एक्शन में आए सीएम योगी, बड़ी मीटिंग में लिए कड़े फैसले
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया. बस में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान संतोष (35), उसकी पत्नी शान्ति देवी (32) और बेटी जूली (सात) के तौर पर हुई है.
हादसे में सात यात्री घायल हो गए हैं. ट्रक और बस का चालक फरार है. बस यात्रियों के अनुसार बस का चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. घटना के समय बस में 53 यात्री सवार थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















