यूपी में खोले जाएंगे तीन मेगा फूड पार्क, मिली मंजूरी
साध्वी ने कहा कि वर्ष 2008 से 2014 तक देश में सिर्फ दो मेगा फूड पार्क बने थे, वहीं बीजेपी सरकार बनने पर ऐसी 13 परियोजनाओं पर काम चालू है और 27 को स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें से तीन उत्तर प्रदेश में स्थापित किये जाएंगे.

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में तीन मेगा फूड पार्क खोले जाएंगे. साध्वी ने कहा कि वर्ष 2008 से 2014 तक देश में सिर्फ दो मेगा फूड पार्क बने थे, वहीं बीजेपी सरकार बनने पर ऐसी 13 परियोजनाओं पर काम चालू है और 27 अन्य को स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें से तीन उत्तर प्रदेश में स्थापित किये जाएंगे.
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस
मेगा फूड पार्क लगाने वालों को सरकार 10 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी उन्होंने कहा कि मिनी मेगा फूड पार्क लगाने वालों को सरकार 10 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी. केंद्र और प्रदेश सरकार के तालमेल से एक साल के अन्दर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो रहे हैं.
बांदा: पत्नी ने लगाया आरोप, जल गई रोटी तो पति ने दे दिया तलाक
साध्वी ने सपा-बसपा गठबंधन के सवाल पर कहा कि यह बेमेल गठबंधन है. उन्होंने दावा किया कि कैराना और फूलपुर में हुई हार के बावजूद बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है.
अधिकारियों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुने जाने के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकारियों की अभी भी पुरानी मानसिकता है. मगर सरकार कार्यकर्ताओं के सम्मान पर आंच नहीं आने देगी.
Source: IOCL






















