एक्सप्लोरर
बाहर से बिहार लौटने वालों के लिए रास्ता आसान नहीं, घर का दरवाजा लांघने से पहले गुजरना होगा इस अग्नि परीक्षा से
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाने तथा वहां भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया.

बिहार: अपने गांव लौटने का सपना देखने वालों के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी. पहले तो उन्हें किसी सवारी का इंतज़ार करना होगा और अगर वापस आने का जुगाड़ हो भी गया तो घर में घुसने से पहले उनकी स्क्रीनिंग होगी और फिर ज़रूरत पड़ी तो 21 दिन तक अपने ही प्रखंड यानि ब्लॉक में रहना पड़ेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाई लेवल बैठक की. बैठक में अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संबंध में स्थिति की जानकारी ली और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की पहले स्क्रीनिंग कराई जाएगी, उसके पश्चात उन्हें उनके जिले तक पहुंचाकर संबंधित प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र पर रखा जायेगा. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर हेतु पूरी तैयारी रखी जाय तथा गुणवत्तापूर्ण सुविधायें भी सुनिश्चित की जाय. उन्होंने कहा कि प्रखण्डों की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुये प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता का निर्धारण किया जाय एवं तदनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता निर्धारण में जनसंख्या वृद्धि दर का भी ध्यान रखा जाय. मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तरीय विद्यालयों के क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता बढ़ाने तथा वहां भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती आपदा राहत केन्द्रों में स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था रखी जाए. सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे आपदा राहत केन्द्रों पर राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















