एक्सप्लोरर
दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा: चार डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यूपी के अलीगढ़ जिले के खुर्जा के पास सुबह आठ बजे घटी. ट्रेन से अलग हुए कोच रुक गए जबकि इंजन और बाकी कोच आगे बढ़ गए.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली/लखनऊ: अलीगढ़ के पास बुधवार को दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए. राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया.
सुबह आठ बजे की है घटना
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यूपी के अलीगढ़ जिले के खुर्जा के पास सुबह आठ बजे घटी. ट्रेन से अलग हुए कोच रुक गए जबकि इंजन और बाकी कोच आगे बढ़ गए. अधिकारी ने कहा, "अलग हुए कोचों को बाद में इंजन के साथ जोड़ दिया गया. दुर्घटना के कारण ट्रेन के संचालन में 30 मिनट की देरी हुई."
यह भी पढ़ें: यूपी: सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद स्कूलों में पढ़ाने पहुंचे शिक्षामित्र
यह भी पढ़ें: नोएडा जमीन घोटाला: यूपी की पूर्व चीफ सेक्रेटरी नीरा यादव को दो साल की सजा हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























