प्रयागराज: कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के मैनेजर से सात लाख रूपये की लूट
कुंभ नगरी प्रयागराज में आज कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के मैनेजर के साथ आज सात लाख रूपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

प्रयागराज: कुंभ नगरी प्रयागराज में आज कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के मैनेजर के साथ आज सात लाख रूपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नैनी थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम सात लाख रुपये की लूट की और आसानी से फरार हो गये.
बीच सड़क पर हुयी लूट की ये वारदात नैनी थाना क्षेत्र के अरैल इलाके की है जहां पर बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे स्कूटी सवार फिरोज राणा से बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. बीच बाजार लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरु की.
पुलिस के मुताबिक फिरोज नाम का युवक बैंक से सात लाख रुपये निकाल कर जा रहा था. बैंक के बाहर से उसका पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे युवक को धक्का मारकर गिराया और उसका बैग छीनकर फरार हो गये. जब तक स्कूटी सवार युवक संभल पाता बाइक सवार बेखौफ बदमाश रफू चक्कर हो चुके थे.
यूपी: संतकबीरनगर में बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी के विधायक को जूते से पीटा
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस बैंक और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे बाइक सवार लुटेरों की शिनाख्त करने में जुट गयी है. एसएसपी का दावा है कि पुलिस जल्द ही लुटेरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करेगी.
आपको बता दे कि कुंभ मेला में इंद्रप्रस्थम नाम की टेंट सिटी बसायी गयी है जहां अभी भी कई श्रद्धालू रुके हुये हैं. टेंट सिटी में काम करने वालों के खर्चे के लिये वहां का मैनेजर फिरोज बैंक से सात लाख रुपये निकाल कर वापस अरैल में टेंट सिटी जा रहा था.
इस दौरान उसके साथ ही उसकी सहय़ोगी भी मौजूद थी जो स्कूटी पर रुपयों से भरा बैग पकड़कर पीछे बैठी हुयी थी. इसी बीच बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने स्कूटी को ओवर टेक कर टक्कर मारी. जिससे स्कूटी सवार फिरोज और उसकी सहयोगी गिर गये. फिरोज के गिरते ही लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
PHOTOS: काशी में फ्रूट लस्सी पीकर, मिठाई बांटकर जाह्नवी ने मनाया BIRTHDAY
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















