समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान, यूपी के साथ मध्य प्रदेश से भी लड़ेगी चुनाव
एसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेख यादव ने कहा कि एसपी मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की जनता बीजेपी के डेढ़ दशक के शासन से परेशान हो चुकी है.

भोपाल: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की आज घोषणा की. हालांकि SP ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने अथवा प्रदेश में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं कही.
देश की जनता नई सरकार, नया प्रधानमंत्री चाहती है: अखिलेश यादव
एसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेख यादव ने कहा कि एसपी मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश की जनता बीजेपी के डेढ़ दशक के शासन से परेशान हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘एसपी मध्यप्रदेश में काम करना चाहती है और पार्टी यहां अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.’’
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘उपचुनाव में हमने कांग्रेस को सहयोग किया और हम मध्यप्रदेश में उप चुनाव नहीं लड़े, लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्य चुनाव हम लड़ने जा रहे हैं. प्रदेश में जहां हमारी पार्टी का संगठन है, जहां हमारे पास मजबूत लोग हैं, वहां एसपी चुनाव लड़ेगी. हमने प्रदेश के सभी 51 जिलो में अपने प्रभारी भेज कर रिपोर्ट हासिल कर ली है.’’
निदा खान मामला: अल्पसंख्यक आयोग को फतवा जारी करने वालों से सहानुभूति क्यों?
इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं, विपक्ष में आए तो भी साथ में हैं. हमारी कोशिश है, देश की लड़ाई है, वह कमजोर नहीं हो, लेकिन सपा चुनाव लड़ेगी.’’ गठबंधन के बारे में क्या उनका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने का कार्यक्रम है, के सवाल पर एसपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे कमलनाथ जी के साथ अच्छे संबंध है. फिलहाल में इतना ही बता सकता हूं कि एसी मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है.
’’ कांग्रेस और बीएसपी के साथ एसपी के चुनावी गठबंधन करने के एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बातचीत अनेक नेताओं के साथ चल रही है, लेकिन मैं उसका खुलासा यहां नहीं कर करूंगा.’’ मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताए जाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मैं सड़क मार्ग से प्रदेश के सिमरिया, सतना और रीवा में जा चुका हूं और मुझे यहां कोई सड़क अमेरिका से बेहतर नहीं लगी.’’ उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान आये थे. वहां उत्तर प्रदेश के चौहान लोग अब भी इस उलझन में हैं कि शिवराज सिंह चौहान, पृथ्वीराज सिंह चौहान के वंशज हैं या महाराणा प्रताप के.
मेरठ: हजारों अगूंठाटेक हुए क्वालीफाईड, पुलिस ने नामी संस्थाओं की डिग्रियों समेत पकड़ा गैंग
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में मध्यप्रदेश विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है. प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि व्यापामं घोटाले की जांच कर रही एजेंसी (सीबीआई) अब तक जांच पूरी नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आंकड़ों से जाहिर होता है कि मध्यप्रदेश महिला अपराधों के मामलें में देश में शीर्ष स्थान पर है जबकि बीजेपी के लोग मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाकर जनता का ध्यान अन्य मुद्दों पर ले जाने में मास्टर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























