जो पानी से भी तेल निकाल दे, जो बिना फंड के काम करा दे वो नितिन गडकरी है- राजनाथ
लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने एक दूसरे की जम कर तारीफें की. इस मौके पर कई बड़ी घोषणाएं भी की गईं. लखनऊ को लेकर दोनों नेताओं ने अपना विजन बताया.

लखनऊ: देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय भूजल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के बहुत से शहरों को सड़कों की सौगात दी. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ.दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. राजनाथ ने कहा, "इस विकास का कार्य का श्रेय नितिन गडकरी को जाता है. वह दृढ़ हैं. वह जो कहते हैं, कर देते हैं. जो पानी से भी तेल निकाल दे वह नितिन गडकरी है. जो बिना फंड के काम करा दे, वह नितिन गडकरी है."
उन्होंने कहा, "अटल जी ने कहा था कि मैं लखनऊ की तुलना किसी शहर से नहीं करना चाहता, बल्कि इसे अतुल्य बनाना चाहता हूं. अटल जी का स्वप्न लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने का था. मैं अटल जी के सपने को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं."
राजनाथ ने कहा, "वर्ष 2014 में चुनाव से पहले मैंने कहा था कि मैं कोई वादा नहीं करूंगा, लेकिन निर्वाचित होने के 100 दिन में ही मास्टर प्लान तैयार किया और उस पर काम किया. आज हमारा लखनऊ लक नाउ बन गया है."
यूपी: ऊर्जा विभाग ने शुरू की 'झटपट कनेक्शन' योजना, तीन दिन में लग जाएगा कनेक्शन
उन्होंने कहा कि शहर के तीन फ्लाईओवर का काम अभी तेजी से चल रहा है. 104 किलोमीटर की 8 लेन की आउटर रिंगरोड 2022 तक पूरी हो जाएगी.
वहीं, गडकरी ने कहा, "राजनाथ जी की निधि से विकास काम को देखकर लग रहा है कि लखनऊ बदल गया. मैं पहले भी लखनऊ आया था, लेकिन अब बड़ा फर्क महसूस हो रहा है."
उन्होंने कहा, "राजनाथ जी ने नमामि गंगे में गोमती को शामिल करने को कहा था. आज 300 करोड़ का वह काम भी किया जा रहा है. आज यहां पर 80 परियोजनाओं पर काम हो रहा है."
मेरठः अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, आगजनी और तोडफ़ोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गडकरी ने कहा, "हमने अपनी सरकार में राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी बढ़ाई है. हम जो सड़क बनाएंगे उन पर 200 वर्ष तक गड्ढे नहीं होंगे. आपकी पीढ़ियां चलेंगी, मगर सड़क खराब नहीं होगी."
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा नदी में भी 12 हजार करोड़ रुपये का काम हो रहा है. पांच हजार करोड़ रुपये जलमार्ग में और तीन हजार करोड़ रुपये का काम यूपी में होगा.
गडकरी ने कहा, "हम तो गंदे पानी के साथ पराली से बायो सीएनजी बनाते हैं. यह काम नागपुर में हो रहा है. अब इसको उत्तर प्रदेश में लाना चाहते हैं. इससे जल और वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी."
नकली ग्राहक बन कोठे पर पहुंचा भाई तो नौ साल बाद आजाद हुई बहन, मौसा ने ही बेच दिया था!
19वें दौरे पर काशी में तीसरी बार फावड़ा चलाएंगे पीएम मोदी, पहली बार मंदिर के गेट तक पहुंचेगा काफिला
यूपी में 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी, अमेठी और आजमगढ़ भी जीतेंगे- योगी आदित्यनाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























