उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर राहुल गांधी ही लेंगे फैसला- राज बब्बर
राज बब्बर ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस समारोह में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में महागठबंधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही फैसला लेंगे.

लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही महागठबंधन बनाने की कवायद तेज हो गई है. महागठबंधन पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस मूल्यों और आदर्शो की पार्टी है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में महागठबंधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही फैसला लेंगे. बब्बर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस समारोह में मौजूद थे. समारोह हर्षोल्लास के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस सेवादल ने ध्वजवंदन किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया. स्थापना दिवस पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राज बब्बर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में महागठबंधन पर राहुल गांधी ही फैसला लेंगे. उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने पर रोक को लेकर यूपी सरकार के आदेश के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर आरएसएस की शाखा पर भी रोक लगनी चाहिए.
गाजीपुर में बोले पीएम मोदी: कर्जमाफी का लॉलीपॉप थमा कर कांग्रेस ने किसानों के पीछे पुलिस छोड़ी
न एनडीए का कार्यक्रम, न अनुप्रिया व राजभर के विभागों का, फिर कैसा बहिष्कार- केशव मौर्य
बवाल: पुलिस ने किया गोकशी के फरार आरोपी को गिरफ्तार, भीड़ ने छुड़ाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















