BJP नेताओं के आंकड़ों में उलझा शौर्य, राधा मोहन सिंह बोले- एयर स्ट्राइक में मारे गए 400 आतंकी
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि एक समय था जब देश मे आतंकी हमला होने पर सरकार द्वारा सैनिकों के हाथ बांध दिए जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब देश में हमले हुए तो सेना को खुली छूट दे दी.

नई दिल्ली: एयर स्ट्राइक को लेकर बीजेपी के नेताओं में नंबर बताने की होड़ लगी है. अब केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन ने दावा किया कि एयर स्ट्राइक में 400 आंतकी मारे गए. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 250 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की बात कही थी. फिर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस आंकड़े को अंदाजा बताया था.
बिहार के मोतिहारी जिले में एक कार्यक्रम में राधा मोहन सिंह ने ये बात कही. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब देश मे आतंकी हमला होने पर सरकार द्वारा सैनिकों के हाथ बांध दिए जाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब देश में हमले हुए तो सेना को खुली छूट दे दी. इसके परिणाम स्वरूप भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के घर में घुस कर 400 आतंकियों को ढेर कर दिया. राधा मोहन सिंह ने कहा कि ऐसा कारनामा सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है. केंद्र की तारीफ करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार न तो जाति-धर्म के आधार पर काम करती है और न ही किसी विशेष वर्ग के लिए. मोदी सरकार 'सबका साथ और सबका विकास' के लिए काम करती है.
बता दें कि अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा था कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के 13वें दिन एयर स्ट्राइक की और 250 से ज्यादा आतंकी मार गिराए. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि जब सेना ने आतंकियों का कोई आकड़ा जारी ही नहीं किया तो शाह ने यह बयान कैसे दिया.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















