मथुरा: नजीम खान ने शहीद पुष्पेंद्र के स्मारक के लिए दी अपनी जमीन
नज़ीम खान की इस पहल पर लोग देर रात अंत्येष्टि के बाद भी चर्चा करते देखे गए. उनका कहना था कि आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर साम्प्रदायिक सौहार्द की इससे बेहतर मिसाल और क्या देखने को मिल सकती है.

मथुरा: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में आतंकियों से लोहा लेते हुए पुष्पेंद्र सिंह शहीद हो गए. मथुरा के खुटिया नगला गांव के रहने वाले शहीद के अंतिम संस्कार के लिए राजस्व अधिकारी सड़क किनारे की ठीक-ठाक जमीन उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे थे. तभी इसी गांव के रहने वाले नज़ीम खां ने जब अधिकारियों को गांव का नक्शा लिए विचार करते देखा तो आगे बढ़कर इसके लिए अपनी जमीन उपलब्ध करा दी.
इतना ही नहीं, नजीम खान ने शहीद का स्मारक बनाने के लिए अपनी 50 वर्ग गज जमीन दान देने की भी घोषणा की है. स्मारक बनाने का प्रस्ताव क्षेत्र की पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरनंदी देवी के बेटे प्रीतम सिंह ने गांव वालों के निजी प्रयासों से रखा था. प्रीतम सिंह ने स्वयं इस कार्य के लिए ढाई लाख रुपये देने का ऐलान किया है. स्मारक निर्माण के लिए शहीद पुष्पेंद्र सिंह के रिश्तेदार पदम सिंह ने भी एक लाख रुपया देने का वचन दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























