Lok Sabha Election 2019: बेगूसराय सीट पर कल नामांकन भरेंगे कन्हैया कुमार, 29 अप्रैल को होंगे चुनाव
कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए लोगों से नामांकन के वक्त मौजूद रहने की अपील की है. इस सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

Lok Sabha Election 2019: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार 9 अप्रैल यानी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. महागठबंधन में कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिली जिसके बाद सीपीआई ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. बेगूसराय सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन से होना है. इस सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 23 मई को आएंगे.
हालांकि कन्हैया कुमार का कहना है कि उनका मुकाबला गिरिराज सिंह से है. वे लगातार गिरिराज सिंह पर निशाना साध रहे हैं. कहा जा रहा है कि बेगूसराय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां गिरिराज सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता हैं तो वहीं तनवीर हसन साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. वहीं कन्हैया कुमार की भी अपनी अलग लोकप्रियता है. बता दें कि बेगूसराय सीट के लिए गिरिराज सिंह ने 6 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
कन्हैया ने ट्वीट किया, ''साथियों, कल मुझे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है. यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे.''
साथियों, कल मुझे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना है। यह चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ रहा, बल्कि वे सभी मेरे साथ उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं जो शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उम्मीद है जो साथी बेगूसराय में हैं वे समय निकालकर इस मौके पर मेरे साथ ज़रूर मौजूद रहेंगे। pic.twitter.com/zA1x0MEDqV
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 8, 2019
बता दें कि इस बार चुनावी खर्चे के लिए कन्हैया कुमार ने क्राउडफंडिंग के जरिए लोगों से मदद मांगी थी. कन्हैया ने 70 लाख रुपये का लक्ष्य रखा था. कम समय में ही उन्होंने इतनी राशि जमा कर ली है. इसके लिए कन्हैया कुमार ने लोगों को धन्यवाद भी किया.
यह भी देखें
Source: IOCL





















