जीतन राम मांझी ने कहा- दशरथ मांझी थे दुनिया के सबसे बड़े प्रेमी, आने वाले समय में उनके नाम से जाना जाएगा वेलेंटाइन डे
हम पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी को दुनिया का सबसे बड़ा प्रेमी बताया है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी को भी पूरी तरह से फेल बताया है.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने द माउंटेन मैन दशरथ मांझी को दुनिया का सबसे बड़ा प्रेमी करार दिया है. मांझी ने कहा, आज कल लोग सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही प्यार करते हैं. कुछ दिन बाद सब खत्म हो जाता है." उन्होंने गया के रहने वाले दशरथ मांझी के अपनी पत्नी के प्रति अगाध प्रेम की कहानी सुनाई.
वेलेंनटाइन डे के मौके पर जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी की कहानी सुनाते हुए कहा, "अपने प्रेमी के लिए इतनी कड़ी मशक्कत शायद ही किसी ने की हो, ताजमहल के बारे में मानते हैं पर वो राजा थे, लेकिन एक गरीब होकर जिसको एक वक्त का अनाज नहीं उनके सामने इतनी समस्याएं होने के बावजूद उन्होंने पहाड़ को तोड़ने का निश्चय किया और 22 साल छह महीने 44 दिन में पहाड़ को काट कर दिखा दिया. इतना बड़ा गिफ्ट कोई अपने प्रेमी को नहीं दे सकता. हम तो चाहते हैं कि आज इनका नाम संसार में हो. आज कल तो सिर्फ इलू-इलू वाली बात होती है और दस दिन के बाद मामला खत्म."
बड़ी जाति के नहीं थे इसलिए आदर्श नहीं बने
मांझी ने कहा, "यहां अफसोस है ये अगर बड़े जाति से होते तो निश्चित रूप से विश्व में जाने जाते, क्योंकि ये गरीब और महादलित परिवार से हुए इसलिए इनका बहुत नाम बड़े स्तर पर नहीं गया, लेकिन लोग धीरे-धीरे इस बात को समझ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वेलेंटाइन डे को दशरथ मांझी के नाम से जाना जाएगा."
दारू का सेवन दवा की तरह करें
पूर्व सीएम मांझी ने कहा, "अगर आप ईमानदार हैं तो जो हम बोलते हैं उसे वैसे ही प्रस्तुत कीजिए तब हम आपको बताएंगे. हमने ये कहा था कि दारू का दवा के रूप में सेवन कर सकते हैं और हमारे यहां दारू बनता था और बिकता था, लेकिन एक समय ऐसा आया कि हमने अपने पिता को मना किया और उन्होंने दारू बेचना बंद कर दिया. समाज से ये सीख लेनी चाहिए कि दारू पीना खराब है नहीं पियो ना बनाओ लेकिन जरूरत तुमको है याअगर बहुत जरूरत समझते हो तो थोड़ी दारू रात में खाने के बाद पीकर सो जाओ. वैसा पियो जैसे बिहार के ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के आईएएस, इंजीनियर, डॉक्टर, मंत्री, न्यायाधीश, एमएलए और ठेकेदार सब दारू पीते हैं, लेकिन सब दस बजे के बाद पीते हैं."
ब्रेथ एनालाइजर से जांच हो
मांझी ने कहा, "हम जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि दस बजे के बाद अगर ब्रेथ एनालाइजर लगाया जाए तो 50 प्रतिशत से ज्यादा दारू पिए हुए लोग पकड़े जाएंगे. ये अलग बात है कि गरीब लोग यहां की बनी दारू पीते हैं लेकिन बड़े लोग 50 हजार से ज्यादा कीमत की दारू पीते हैं. नीतीश कुमार की शराबबंदी बिल्कुल फेल है."
शराबबंदी फेल है इसलिए बैन खत्म हो
जीतन राम मांझी ने कहा, "हम तो कहते हैं कि शराबबंदी खत्म होनी चाहिए. आज कांग्रेस, बीजेपी की जहां सरकार है जहां शराबबंदी नहीं है तो वहां लोग नहीं जी रहे क्या, वहां विकास नहीं हो रहा है क्या. सिर्फ यहां पदाधिकारी और तस्कर को लाभ पहुंचाने का एक नाटक है. आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से ये मुद्दा होगा. हमारी सरकार बनी तो या सरकार बनाने में साथ रहे तो इस कानून को तुरंत ही विचार कर इसे खत्म कराएंगे."
आज की मुलाकात का खुलासा 18 फरवरी को
थर्ड फ्रंट पर उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश साहनी से मुलाकात पर जीतन राम मांझी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "इस पर हम अभी बात नही करेंगे. आज उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव, मुकेश सहनी से हमारी मुलाकात हुई. इस पर 18 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उसमें सारी बातें सामने आ जाएंगी."
ये भी पढ़ें
जीतन राम मांझी ने शराब को बताया दवा, कहा- अधिकारियों से लेकर जज तक सब पीते हैं गिरिराज सिंह के एसपी को हड़काने वाले वीडियो पर बोले JDU प्रवक्ता संजय सिंह, 'ऐसे नेताओं की वजह से बीजेपी बदनाम'टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















