वृंदावन में 22 से शुरू होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र, हेमामालिनी करेंगी उद्घाटन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (गाजियाबाद) 22 मई को वृन्दावन के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) की स्थापना करने जा रहा है जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी करेंगी.

मथुरा: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (गाजियाबाद) 22 मई को वृन्दावन के डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) की स्थापना करने जा रहा है जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी करेंगी.
मथुरा डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक उमराव सिंह ने बताया,"क्षेत्रीय सांसद के अथक प्रयासों के बाद मथुरा-वृन्दावन एवं आएसपीस के जनपदों के पासपोर्ट आवेदकों के लिए वृन्दावन में पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारम्भ होने जा रहा है. अब यहां के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए साहिबाबाद (गाजियाबाद) पासपोर्ट सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी."
सीवर की सफाई करते हुए कर्मचारी की मौत के बाद हड़ताल से बेहाल हुए मथुरा-वृन्दावन
उन्होंने बताया," पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) की स्थापना वृन्दावन के बस स्टैण्ड के निकट स्थित पोस्ट ऑफिस में ही की गई है. पीएसके पासपोर्ट सेवाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है."
सिंह ने बताया कि सांसद हेमामालिनी 22 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सेवा केंद्र का शुभारम्भ करेंगी. यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ और आगरा के बाद तीसरा पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























