गोंडा: UP Assistant Teacher के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए तारीख घोषित, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
69 हजार शिक्षक का रास्ता साफ होने के बाद शासन ने परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए तारीख घोषित कर दी है. गोंडा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शासन ने जिले के 1620 शिक्षक पद का आवंटन किया है.

बता दें कि गोंडा जिले में कुल 2295 प्राथमिक स्कूल हैं. RTE एक्ट के नियमों के मुताबिक प्रत्येक स्कूल में 30 छात्र पर एक शिक्षक की तैनाती होनी चाहिए लेकिन जिले में शिक्षकों की कमी के चलते यह मानक नहीं पूरा हो रहा है. जिले के 93 स्कूल ऐसे हैं जो एकल शिक्षकों के भरोसे पर चल रहे हैं जबकि 4 स्कूलों मे शिक्षक ही नहीं है. वहीं, 1059 स्कूलों में दो-दो शिक्षकों की तैनाती है.

शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने जिले को 1620 शिक्षक पदों का आवंटन किया है. अब इन्ही पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा इंद्रजीत प्रजापति का कहना है कि शासन ने जिले के 1620 शिक्षक पद का आवंटन किया है. काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 3 जून से 6 जून तक काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जायेगी.
UP Assistant Teacher 69 हजार शिक्षक भर्ती की जिलेवार चयन सूची जारी, 3से 6 जून के बीच होगी काउंसिलिंग
Source: IOCL






















