गाजियाबाद: इंटरटेनमेंट टैक्स ऑफिसर रिश्वत लेते धरा गया, स्टिंग बनाकर हुई थी शिकायत
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में इंटरटेनमेंट टैक्स ऑफिसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि टैक्स ऑफिसर एक केबल ऑपरेटर को टैक्स चोरी का डर दिखा कर दो लाख की रिश्वत मांग रहा था.

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में इंटरटेनमेंट टैक्स ऑफिसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि टैक्स ऑफिसर एक केबल ऑपरेटर को टैक्स चोरी का डर दिखा कर दो लाख की रिश्वत मांग रहा था. बता दें कि केबल ऑपरेटर का नाम नजाकत है और इंटरटेनमेंट टैक्स ऑफिसर का नाम राम अवध वर्मा है.
नजाकत ने बताया कि उसने अधिकारी काफी मिन्नत की लेकिन वो टस से मस नहीं हुआ. इसके बाद उसने जिला मुख्यलय की पार्किंग में ही राम अवध को अपनी कार में बिठाया और उसका स्टिंग कर लिया. इसके बाद नजाकत ने एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दे दी.
शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने राम अवध को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी अधिकारी को थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई. इस संबंध में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नजाकत ने राम अवध वर्मा को 50 हज़ार दे दिए थे जबकि दूसरी किस्त आज जिला मुख्यालय पर देना था. इसी दौरान जब वो पैसे देने वाला था तभी एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी की और अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. नजाकत लोनी में शमा केबल नेटवर्क फर्म का संचालक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















