गाजियाबाद: नाले में गिरने से 10वीं के छात्र की मौत, स्कूल से लौट रहा था घर
दीपांशु सर्वोदय नगर के नाले पर बने रास्ते से होते हुए घर लौट रहा था. बारिश की वजह से रास्तों पर पानी लग गया था और नाला भी ओवरफ्लो हो गया था. जिसके चलते रास्ते में हुए गड्ढे नहीं दिखाई दिए और ये हादसा हो गया.

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश से ओवरफ्लो हुए नाले ने 15 साल के लड़के की जान ले ली. गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके की सर्वोदय नगर कॉलोनी का रहने वाला दीपांशु अचानक ही काल के गाल में समा गया. दीपांशु दसवीं कक्षा का छात्र था. जिस वक्त ये हादसा हुआ दीपांशु स्कूल से घर लौट रहा था.
तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दीपांशु के शव को बाहर निकाला जा सका. घटना से गुस्साए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नगर निगम के अधिकारियों व पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की.
नाले से बाहर निकालने के बाद गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के परिजन उसकी बॉडी को बगैर पोस्टमार्टम के ही घर ले गए हैं. पुलिस ने लिखित कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
अचानक हुए इस हादसे से दीपांशु के परिजन काफी दुखी हैं घर में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि जिस साइकिल पर सवार होकर वो स्कूल गया था उसके परिजनों ने 7 जुलाई को ही दिलवाई थी. शनिवार को पहली बार अपनी साइकिल से स्कूल गया था और दोपहर को घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.
गाज़ियाबाद एसएसपी ने कहा कि अभी उनके पास इस माम ले की कोई शिकायत नहीं आई है अगर बच्चे के परिजन कोई शिकायत देते हैं तो आगे कार्रवाई की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























