एक्सप्लोरर
संत कबीर नगर: चलते-चलते अचानक फट गई आटा चक्की, 2 की मौत
ये घटना धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में शनिवार दोपहर को हुई. आटा चक्की में विस्फोट होने से चक्की मालिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर
संत कबीर नगर: संत कबीर नगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां एक आटा चक्की चलते-चलते अचानक फट गई. ये घटना धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में शनिवार दोपहर को हुई. आटा चक्की में विस्फोट होने से चक्की मालिक और क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. घायलों को मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मेहदावल के उप जिलाधिकारी जसधीर सिंह व सीओ मेहदावल आनंद पांडेय पहुंचे. धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी राजाराम पासवान (35) पुत्र राम प्रसाद के पास ट्रैक्टर से चलने वाली मोबाइल आटा चक्की थी. शनिवार दोपहर वह चक्की चलाने के लिए गांव के ही इबारत अली का ट्रैक्टर मांग कर लाया था. गेहूं की पिसाई शुरू करते ही अचानक चक्की में विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आने से राजाराम पासवान (35) और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) रामराज (45) पुत्र लालदेव साहनी की मौत हो गई. वहीं गांव निवासी विक्रम पासवान (18), राकेश (20), अंजनी (12), सुंदरी (5), कृपाल (65) घायल हो गए. घायलों को मेहदावल सीएचसी लाया गया. यहां से विक्रम पासवान और राकेश को संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















