एक्सप्लोरर
बंदर की हत्या के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बंदर की गोली मार कर हत्या करने के सिलसिले में बलिया जिले की सिकंदरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक चित्र
बलिया: बंदर की गोली मार कर हत्या करने के सिलसिले में बलिया जिले की सिकंदरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. सिकन्दरपुर थाना के प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि हुसैनपुर गांव के लोगों ने 13 नवंबर को वन विभाग को फोन पर सूचना दी कि राम नारायण राम नामक व्यक्ति ने एक बंदर की हत्या कर उसे खेत में दफना दिया है. प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने बंदर का शव बरामद कर पशु चिकित्सालय सिकंदरपुर में उसका पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि बंदर के शव पर चोट के तीन निशान पाये गये हैं. इस मामले में वन रक्षक की शिकायत पर वन्य जंतु अधिनियम 1972 के तहत राम के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गांव में बंदर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. काफी लोग इस हत्या से नाराज भी हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या जानकारी सामने आई है ये बात पता नहीं चल सकी है. रिपोर्ट से ही ये पता चलेगा कि बंदर की मौत आखिर हुई कैसे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















