बुलंदशहर: सउदी अरब से पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस
यूपी के बुलंदशहर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक बोल दिया. महिला पुलिस के पास पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. सउदी अरब में रह रहे शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक बोल दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरु कर दी है.
जहांगीराबाद कस्बे की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2011 में बुलंदशहर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. निकाह के बाद उसका शौहर काम के लिए सउदी अरब चला गया. इधर ससुराल में उस पर जुल्म होने लगे. ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे.
आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से कार की मांग की जाने लगी. पत्नी ने फोन पर सभी बातें पति को बताईं लेकिन पति ने भी अपने घरवालों का ही साथ दिया और करीब 4 महीने पहले फोन पर उसे तीन तलाक बोल दिया.
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि पीड़िता ने उन्हें पूरी जानकारी दी है जिसके आधार पर उन्होंने थाने को बोल कर मामला दर्ज करने के आदेश किए हैं. उन्होंने बताया कि अब जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Source: IOCL























