बिहार: तेज आंधी ने कैमूर जिले में मचाई तबाई, एक की मौत, कइयों के घर उजड़े
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के कई गांव में आंधी से भारी नुकसान हुआ है. वहीं सात सौ गांव में बिजली सप्लाई रात्रि से ही अब तक पूरी तरह ठप है.

नई दिल्ली: देर रात आए कैमूर जिले में तेज आंधी ने कइयों के आशियाने को उजाड़ दिए. कुछ लोग अपनी जान बचाकर मिट्टी के घर में छिप गए. इसमें दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. आंधी की गति इतनी तेज थी कि रास्ते पर ही जहां-तहां विशालकाय पेड़ गिर गए. दूसरी तरफ गया मुगलसराय रेलखंड के कुदरा और खुर्माबाद स्टेशन के बीच में डाउन लाइन पर देर रात एक पेड़ ट्रैक पर ही गिर पड़ा. इसकी वजह से दो घंटे तक डाउन लाइन में परिचालन पूरी तरह बाधित रहा.
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के कई गांव में आंधी से भारी नुकसान हुआ है. सकरी में पेट्रोल पंप के नोजल पर बगल के मिल का छज्जा जा गिरा, जिससे नोजल टूट गया. वहीं बजरकोना में एक दर्जन से अधिक मुर्गी फार्म का दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई. वहीं मुर्गी फार्म का दीवार गिरने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. वह तेज आंधी से बचने के लिए फार्म के अंदर जा छिपा, दीवार उसके ऊपर गिर गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
कुदरा प्रखंड के सात सौ गांव में बिजली सप्लाई रात्रि से ही अब तक पूरी तरह ठप है. लोगों ने बताया इतनी तेज रफ्तार की हवा यहां पहली बार चली. कच्चे मकान के साथ-साथ पक्का मकान भी गिर गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















