बिहार: कानून व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर आठ आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक (नगर) उपेंद्र नाथ वर्मा को बक्सर का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है जबकि बक्सर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी का दायित्व सौंपा गया है.

पटना: बिहार में शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा सहित राज्य के आठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. माना जा रहा है कि यह स्थानांतरण राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर किया गया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के आरक्षी अधीक्षक (नगर) उपेंद्र नाथ वर्मा को बक्सर का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है जबकि बक्सर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी का दायित्व सौंपा गया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक मिश्रा को दानापुर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बनाया गया है.
पटना के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), विशेष शाखा के पद पर तैनात पंकज सिन्हा को गृह रक्षावाहिनी एवं अग्निशमन सेवाओं का डीआईजी के पद पर नियुक्त किया गया है. धीरज कुमार को डुमरांव स्थित बिहार सैन्य पुलिस-4 का कमांडेंट का दायित्व दिया गया है.
इन्हें सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य का तथा डुमरांव स्थित औद्योगिक सुरक्षा बटालियन, प्रथम वाहिनी के अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को जमालपुर स्थित जमालपुर स्थित बिहार सैन्य पुलिस-9 का समादेष्टा बनाया गया है. बिहार पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक के रूप में तैनात स्वप्ना जी मेसराम को नाथनगर सीटीएस का प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















