पश्चिमी चंपारण: बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की, फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए भागे
जानकारी के मुताबिक पहले अपराधियों ने कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन को फोन कर घर के बाहर बुलाया. जैसे ही वे घर से बाहर निकले अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आनन-फानन में परजिन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव है.

बेतिया: कल विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि राज्य में हत्या, लूट और अपहरण जैसे अपराध में बढ़ोतरी हुई है. नीतीश कुमार ने कहा कि इसपर नियंत्रण लगाना उनके सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन बिहार में अपराध पर नियंत्रण जैसा कुछ दिख नहीं रहा है. अपराधी बेखौफ हैं, उनके भीतर से कानून का डर खत्म हो गया है. बेलगाम अपराधियों ने पश्चिमी चंपारण के बगहा में आज दोपहर कांग्रेस नेता मो. फखरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने पहले फखरुद्दीन को फोन कर घर के बाहर बुलाया. जैसे ही वे घर के बाहर निकले अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार लहराते हुए भाग निकले. आनन-फानन में परिजन कांग्रेस नेता को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से बगहा क्षेत्र में तनाव है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.
छपरा में तीन लोगों की पीटकर हत्या, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















