बिहारः बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ ने 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को जमकर पीटा
बिहार में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को जमकर पीटा. पहली घटना बेगूसराय तो दूसरी खगड़िया की है. वहीं तीसरी घटना समस्तीपुर की है.

पटनाः बिहार के तीन अलग-अलग जिलों में बच्चा चोरी के नाम पर भीड़ ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को जमकर पीटा. भीड़ ने बेगूसराय जिले में दिमागी तौर पर कमजोर एक महिला को अपने गिरफ्त में ले लिया. इसके अलावा खगड़िया और समस्तीपुर में भी बच्चा चोरी के शक में मौके पर मौजूद लोगों ने एक महिला समेत दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की.
दरअसल, बेगूसराय में महिला रास्ता भटक गई थी. लोगों ने इस महिला को बच्चा चोर समझ लिया और पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान भीड़ ने महिला के कपड़े भी फाड़ने की कोशिश की. महिला दिमागी तौर पर बीमार है.
कुछ ऐसा ही मामला खगड़िया जिले में देखने को मिला. यहां भी एक महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया. उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे. यह महिला भी दिमागी तौर पर बीमार है.
वहीं समस्तीपुर में भीड़ ने सर्वे करने वाली कंपनी के एक कर्मचारी की धुनाई कर दी. युवक सड़क पर सर्वे का काम कर रहा था और वहां मौजूद लोगों ने इसे बच्चा चोर समझ लिया. देखते ही देखते भीड़ टूट पड़ी और लात-घूसों से जमकर पीटा.
ऐसा नहीं कि बच्चा चोरी के शक में भीड़ की ओर से इंसाफ का पहला ममाला है. इसके पहले भी कई बार भीड़ बच्चा चोरी के शक में लोगों की पिटाई कर चुका है.
शराबबंदी-गुटखा बैन पर जेडीयू विधायक का नीतीश पर हमला, कहा- चेहरा चमकाने की खातिर किए ऐसे फैसले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















