बिहार उपचुनावः क्या लालू यादव का निवेदन मानेंगी सोनिया गांधी?
शनिवार को कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष और विधायक दल के नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे और अपनी बात रखेंगे. इससे पहले लालू यादव ने भी सोनिया गांधी को ये निवेदन किया है कि दोनों पार्टियां उपचुनाव में भी गठबंधन बनाए रखें.

पटनाः बिहार में चार विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. अभी तक ये तय नहीं हो पा रहा है कि क्या समझौते में लड़ेंगी कांग्रेस और आरजेडी. जिन पांच सीटों पर चुनाव है उनमें समस्तीपुर लोकसभा सीट है. यह सीट एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का हाल में निधन होने के कारण खाली हुई थी.
किशनगंज , सिबली बखतावरपुर ,बैहरल, नाथनगर और धरौदा इन पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि समस्तीपुर और किशनगंज पर कोई चर्चा नहीं होगी क्योंकि ये दोनों ही सीट कांग्रेस की है.
कांग्रेस के खाते में किशनगंज
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में किशनगंज से कांग्रेस के विधायक सांसद हो गए और समस्तीपुर भी गठबंधन में कांग्रेस के ही पास थी ऐसे में इन दोनों सीटों पर कोई चर्चा नहीं होगी.
लेकिन RJD चाहती है कि बाकी चार सीटों पर वो चुनाव लड़े लेकिन 2015 में जब महागठबंधन हुआ था तो ये चारों विधानसभा सीटें नीतीश कुमार के हिस्से में गई थी ऐसे में अब कांग्रेस चाहती है कि RJD और कांग्रेस के बीच 50 फीसदी बंटवारा हो.
हाल ही में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तेजस्वी यादव से बैठक की थी और कहा था कि इन सीटों में बंटवारा हो लेकिन तेजस्वी यादव ने चारों सीटों पर लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
इन सब के बीच शनिवार को कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष और विधायक दल के नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे और अपनी बात रखेंगे. इससे पहले लालू यादव ने भी सोनिया गांधी को ये निवेदन किया है कि दोनों पार्टियां उपचुनाव में भी गठबंधन बनाए रखें.
लेकिन, कांग्रेस आलाकमान ने इससे पहले प्रदेश इलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुलाई थी और सभी से राय जानी थी. बैठक की राय को सोनिया गांधी के पास भेज दिया गया अब कल कांग्रेस आलाकमान इस पर फ़ैसला करेगा कि क्या RJD और कांग्रेस मिलकर उप चुनाव लड़ेंगे.
जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव के दिल में बीजेपी के लिए 'सॉफ्ट कॉर्नर'
पीएम मोदी बोले- आतंक के नाम पर बिखरी दुनिया UN के सिद्धांतों के खिलाफ; देखिए ये खास रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















