बिहार: उपेंद्र कुशवाहा को लगा एक और झटका, RLSP के संस्थापक सदस्यों में शामिल नेता ने छोड़ी पार्टी
पार्टी छोड़ने वाले राम बिहारी सिंह ने आरोप लगाया कि उपेंद्र कुशवाहा कॉरपोरेट के हाथों खेल रहे हैं. राम बिहार सिंह आरएलएसपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

Lok Sabha Election 2019: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के संस्थापक सदस्यों में शामिल राम बिहारी सिंह ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी जिससे उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली इस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले एक झटका लगा है. आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम बिहारी सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़कर विपक्ष के महागठबंधन में शामिल होकर लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.
राम बिहारी सिंह ने कहा, ‘‘मैं उन कुछ लोगों में से था जिन्होंने उस समय कुशवाहा का समर्थन किया था जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू से अपना रास्ता अलग करने का फैसला किया था. लेकिन आज वह सर्वेसर्वा बन गये हैं. मैंने एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने के उनके निर्णय का भी विरोध किया था लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और मनमाने ढ़ंग से निर्णय लिया. ऐसा करके उन्होंने एनडीए सहयोगी के रूप में उन्हें वोट देने वाले लोगों को धोखा दिया है.’’
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टिकटों के बंटवारे में कुशवाहा कॉरपोरेट के हाथों खेल रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत रूप से नहीं बताया. आरएलएसपी के दो बर्खास्त नेता नागमणि और प्रदीप मिश्रा ने कुशवाहा पर टिकटों को कथित रूप से बेचने का आरोप लगाया था. आरएलएसपी प्रमुख ने इन आरोपों को खारिज किया था.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















