चुनावी मोड में आए बाहुबली विधायक अनंत सिंह, 1500 गाड़ियों के काफिले के साथ कल करेंगे रोड शो
गौरतलब है कि अनंत सिंह मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने ये भी कह डाला था कि अगर महागठबंधन से उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय लड़ेंगे.

मोकामा: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह शुक्रवार को 1500 वाहनों के साथ मेगा रोड शो करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे अनंत सिंह बाढ़ क्षेत्र से अपने काफिले के साथ लोगों से मिलने के लिए निकलेंगे. इस दौरान वे लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील करेंगे. जाहिर है कि वे एलान कर चुके हैं कि इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने कहा कि जबतक वे जेडीयू से विधायक थे तो नीतीश कुमार और ललन सिंह के लिए अच्छे आदमी थे. आज जब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है तो वे अपराधी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के कई साथी हमारे इस मेगा रोड शो मे अहम भूमिका निभाएंगे. बाढ़ से मुंगेर तक लाखों लोगों की भीड़ रहेगी. समर्थकों में काफी उत्साह है.
गौरतलब है कि अनंत सिंह मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने ये भी कह डाला था कि अगर महागठबंधन से उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. चर्चा तो ये भी है कि नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह मुंगेर से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि अनंत सिंह, ललन सिंह के बेहद खास रहे हैं. वे जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं. लेकिन महागठबंधन में लालू यादव के कहने पर जेडीयू ने अनंत सिंह का टिकट काट दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब मुंगेर से चुनाव लड़कर अनंत सिंह, नीतीश कुमार और ललन सिंह से बदला लेना चाहते हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है. ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















