अमरोहा: फिर इम्मा गांव पहुंची NIA की टीम, संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर छापेमारी
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी अमरोहा में 4 बार NIA की छापेमारी हो चुकी है जिसमें 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गुफरान को मिलाकर अब तक पांच संदिग्ध आतंकी अमरोहा से गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ISIS से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद के सैदपुर इम्मा गांव में एक बार फिर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) टीम ने दस्तक दी है. एनआईए की ये छापेमारी मोहम्मद गुफरान की गिरफ्तारी के बाद हुई है जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनआईए एक बार फिर अमरोहा से आतंकी कनेक्शन और उनके ठिकानों को खोजने की हर संभव कोशिश में लगी है. तड़के सवा तीन बजे हुई इस छापेमारी में यूपी एटीएस की टीम भी शामिल थी.
चार दिन पहले ही गुफरान नाम के संदिग्ध आतंकी को NIA ने गिरफ्तार किया था. अमरोहा का रहने वाला गुफरान दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था. गुफरान से पूछताछ के बाद NIA की टीम एक बार फिर अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव में पहुंची. पिछले साल दिसंबर में भी अमरोहा में 4 बार NIA की छापेमारी हो चुकी है जिसमें 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गुफरान को मिलाकर अब तक पांच संदिग्ध आतंकी अमरोहा से गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ISIS से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
Amroha: NIA (National Investigation Agency) conducted a raid at Saidpur Imma Village earlier tonight. The Agency, in a joint operation with UP ATS, had arrested five people from the district last year in December for their alleged links to ISIS. pic.twitter.com/3e2KIOem6s
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019
आपको बता दें कि अमरोहा से मुफ्ती सुहेल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था जिसके ऊपर आरोप था कि उसने ISIS मॉड्यूल का पूरा प्लान तैयार किया है और उसको एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया था. मुफ़्ती सुहेल से हुई पूछताछ के बाद NIA ने अमरोहा जनपद के सैदपुर इम्मा गांव से वेल्डिंग का काम करने वाले शहीद और रईस नाम के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम ने अमरोहा के इस्लाम नगर के रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक इरशाद को भी गिरफ्तार किया था.इरशाद के ऊपर आरोप था कि वह आतंक के सामान वह अपने ऑटो से लाने ले जाने का काम करता था.
इसके बाद NIA की तहकीकात और गहरी होती चली गई और टीम ने हर उस जगह छापेमारी की जहां से आतंक का सामान खरीदा गया था. अपनी तफ्तीश के दौरान टीम अमरोहा के किराना व्यापारी के दुकान पर पहुंची और उसे लंबी पूछताछ की. उसके ऊपर आरोप था कि उसकी दुकान से मुफ्ती सोहेल ने गंधक पोटाश खरीदी थी. इसके बाद टीम ने कबाड़ी की दुकान पर भी छापेमारी की थी और पूछताछ के लिए एक कबाड़ी को दिल्ली अपने साथ ले गई थी. ऐसी खबर थी कि यहां से सोहेल ने उस रॉकेट लॉन्चर खरीदा था जिसकी वीडियो उसने अपने मोबाइल में बनाई थी.
इसके बाद टीम ने इस मामले में नौगांवा सादात थाना इलाके में ही आने वाले गांव बांसखेड़ी के रहने वाले मोहम्मद गुफरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे छोड़ दिया. लेकिन कुछ समय के बाद मोहम्मद गुफरान को आईएसआईएस माड्यूल का सरगना बता कर गिरफ्तार कर लिया गया.
मोहम्मद गुफरान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम एक बार फिर अमरोहा पहुंच चुकी है और अब क्या खुलासा करने वाली है जो देखने वाली बात होगी.
यूपी: कानपुर में बोलीं मायावती,'कांग्रेस, बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकना है'
तस्वीरें: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो आज, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर कल नामांकन से पहले आज वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शाम में करेंगे गंगा आरतीगोरखपुर: गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे और संपत्ति है 3.96 करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















