एक्सप्लोरर
Fani Cyclone: यूपी में अलर्ट घोषित, चंदौली में तीन और सोनभद्र में एक की मौत
गुरुवार को वज्रपात और पेड़ के नीचे दबने से चंदौली में तीन और सोनभद्र में एक व्यक्ति की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गहरा दुख जताया है.

प्रयागराज: बंगाल की खाड़ी से उठे भीषण चक्रवाती तूफान फोनी को लेकर समुद्र तटीय राज्यों के साथ ही यूपी में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के मद्देनजर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट के साथ ही आपदा प्रबन्धन तंत्र को भी मुस्तैद रहने के आदेश दे दिये गए हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस प्रकार की किसी भी प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए अलर्ट मोड में है. इस दौरान गुरुवार को वज्रपात और पेड़ के नीचे दबने से चंदौली में तीन और सोनभद्र में एक व्यक्ति की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावी है ऐसे में पहले से दैवीय आपदा के तहत परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक मदद जिलाधिकारियों की ओर से मुहैया करायी जा रही है. ऐसे प्रभावित परिवारों के पास जिलाधिकारी स्वयं जायें इसके भी निर्देश दे दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि चक्रवाती तूफान को लेकर लोगों को हर प्रकार से सचेत भी किया जा रहा है और इससे निबटने के लिए जो भी आवश्यक कदम हैं सरकार की ओर से उठाये जा रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Source: IOCL























