एक्सप्लोरर
खेत में मिला 16 साल के बच्चे का कंकाल, 12 दिन पहले हो गया था लापता
पुलिस को मौके से ही मोबाइल फोन, कपड़े ओर चप्पल भी बरामद हुई हैं. जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह नोच रखा था.

प्रतीकात्मक
सहारनपुर: सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक बच्चे का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. ये बच्चा पिछले 12 दिन पहले लापता हो गया था. ये पूरा मामला गंगोह थाना अन्तर्गत चमनपुरा गांव का है जहां एक खेत में बच्चे का कंकाल मिला. मौके से ही मोबाइल फोन, कपड़े ओर चप्पल भी बरामद हुई हैं. जंगली जानवरों ने शव को बुरी तरह नोच रखा था. एस पी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि चमनपुरा गांव में एक खेत से आज एक बच्चे के कंकाल को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना गंगोह प्रभारी जितेन्द्र सिह मौके पर पहुंचे. मिश्रा ने बताया कि मोबाइल से जानकारी मिली कि यह 12 दिन पहले लापता हुए 16 वर्षीय स्कूली छात्र हिमांशु का है. जो सुकरताल थाना नकुड का निवासी था. सूचना मिलते ही जितेन्द्र ओर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे. कंकाल को डीएनए जांच के लिये भेजा जा रहा है. मिश्रा ने बताया कि हिमांशु के परिजनों का कहना था कि वह 12 दिनों से घर से लापता था ओर उसकी काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























