1987 बैच के IPS अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय बने बिहार के नए DGP
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक आज करीब शाम 4 बजे के आसपास बीएमपी-5 परिसर में निवर्तमान डीजीपी के एस द्विवेदी की आधिकारिक विदाई पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

पटना: बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पाण्डेय को नियुक्त किया गया है. बिहार पुलिस अकादमी और बिहार सैन्य पुलिस के डीजीपी पर नियुक्त किए गए पाण्डेय बक्सर जिला के निवासी हैं. डीजीपी के एस द्विवेदी के गुरुवार को सेवानिवृत्त होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के तरफ से सुझाए गए तीन नामों में गुप्तेश्वर पाण्डेय का भी नाम शामिल था.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक आज करीब शाम 4 बजे के आसपास बीएमपी-5 परिसर में निवर्तमान डीजीपी के एस द्विवेदी की आधिकारिक विदाई पार्टी का आयोजन किया जाएगा. 1984 बैच के अधिकारी द्विवेदी ने पिछले साल 1 मार्च को डीजीपी के रूप में पदभार संभाला था.
गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यूपीएससी बोर्ड ने सोमवार और मंगलवार को डीजीपी पद के लिए नियुक्त किए जाने आधिकारियों नाम सुझाए थे. सूत्रों ने कहा, "नियुक्ति उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार की जाएगी, जिसमें बताया गया है कि डीजीपी पद पर नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी कम से कम दो साल तक इस पद पर रहेंगे."
राज्य सरकार ने सबसे पहले यूपीएससी में पांच डीजी रैंक के अधिकारियों के नाम भेजे थे जिनमें - राजेश रंजन (1984 बैच), कुमार राजेश चंद्र (1985 बैच), राकेश कुमार मिश्रा (1986 बैच), सुनील कुमार (1987 बैच) और गुप्तेश्वर पाण्डेय (1987 बैच) जैसे नाम शामिल थे. राजेश रंजन वर्तमान में सीआईएसएस के महानिदेशक हैं जबकि कुमार राजेश चंद्र चंद्र को 8 जनवरी को एसएसबी के डीजी के रूप में नियुक्त किया गया था.
गुप्तेश्वर पाण्डेय 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं उनका जन्म बक्सर जिले के छोटे से गांव गेरुआ में 1961 में हुआ था. 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद पाण्डेय ने पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराया. 1986 में आइआरएस बने. तब वह अपनी इस नौकरी से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी और आइपीएस बने. 31 साल की सेवा में गुप्तेश्वर पाण्डेय एएसपी, एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी के रूप में बिहार के 26 जिलों में काम कर चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























