नोएडा: सोसायटी के पार्क में खेल रहा था बच्चा, बिजली के खंबे को छूने से हुई मौत
नोएडा के सेक्टर 82 में करंट लगने से एक 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रहा था. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है.

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 82 में करंट लगने से एक 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रहा था. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है.
नोएडा के थाना फेस दो इलाके के सेक्टर 82 स्थित स्वर्णिम विहार के एचआईजी फ्लैट में रहने वाले एक परिवार का बच्चे की मौत उस वक्त हुई जब वो घर के पास बने पार्क में दोस्तों के साथ खेल रहा था.
सोसायटी में एक पार्क है जिसके बीचोंबीच बिजली का एक पोल है. जब बच्चा यहां खेल रहा था तो पोल में करंट आ रहा था. बच्चे को करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार और सोसायटी के लोग इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को दोषी मान रहे हैं.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बच्चा बिजली के पोल के पास बैठा जहां उसे करंट लगा. बच्चे के परिजन फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने पोस्टमार्टम से भी इंकार कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















