कमल हासन की पार्टी को मिला 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह, तमिलानाडु की सभी सीटों पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
कमल हासन की पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव भी 'टॉर्च' चिन्ह पर लड़ी थी और उसे 3.77 फीसदी वोट मिले थे. तमिलनाडु में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन तमिलनाडु में आगामी 2021 विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब उन्हें 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. मक्कल नीधि मईयम प्रमुख कमल हासन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह दिया है. ट्विटर पर एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'हमें तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर चुनाव चिन्ह टॉर्च मिला है.'
हाल ही में चुनावी पैनल ने एमएनएम के 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उसे 'बैटरी टॉर्च' का चिन्ह आवंटित करने का अनुरोध ठुकरा दिया था. जबकि 2019 में एमएनएम ने इसी चिन्ह से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, उसके बाद भी एमजीआर मक्कल काची को यह चुनाव चिन्ह दे दिया गया. एमएनएम को पुडुचेरी में भी यही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. इसके बाद अब एमएनएम यह चुनाव चिन्ह पाने के लिए कानूनी सहारा लिया.
मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर पिछले महीने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की थी कि वह उसे बैटरी टॉर्च का चिन्ह आवंटित करे. एमएनएम ने अपनी याचिका में कहा था कि वह चुनाव चिह्न् (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के प्रावधानों के अनुसार 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए यह प्रतीक पाने की हकदार है.
कमल हासन की पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव भी 'टॉर्च' चिन्ह पर लड़ी थी और उसे 3.77 फीसदी वोट मिले थे. तमिलनाडु में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- रजनीकांत के राजनीति छोड़ने पर कमल हासन ने जताई 'निराशा', बोले- चुनाव कैंपेन के बाद मिलुंगा कमल हासन ने MGR की विरासत के मुद्दे पर AIADMK पर फिर बोला हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















