सच्चे मित्र की पहचान: अपनी राशि से जानें किस राशि का व्यक्ति होगा आपका सबसे खास दोस्त
ज्योतिष शास्त्र भी हमें बताता है कि कौन सी राशि वाले लोग हमारे गहरे दोस्त हो सकते हैं. दरअसल राशियों के बीच मित्रता और शत्रुता का संबंध होता है.

जीवन में दोस्ती का बहुत महत्व है. सभी के जीवन में कुछ खास दोस्त होते हैं जिनसे बहुत गहरी मित्रता होती है. ज्योतिष शास्त्र भी हमें बताता है कि कौन सी राशि वाले लोग हमारे गहरे दोस्त हो सकते हैं. दरअसल राशियों के बीच मित्रता और शत्रुता का संबंध होता है.
मेष मेष राशि वालों के लिए सबसे अच्छे मित्र सिंह और धनु राशि के व्यक्ति होते हैं. वहीं मिथुन, तुला और कुंभ राशि के व्यक्तियों के साथ सामान्य दोस्ती रहती है.
वृष वृष राशि वालों की दोस्ती कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों के साथ सामन्य रहती है. वृष की कन्या, मकर और कुम्भ राशियां मित्र हैं.
मिथुन मिथुन राशि में वाले लोग तुला और कुंभ राशि वालों के अच्छे दोस्त बनते हैं. जबकि धनु, मेष और सिंह राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहती है.
कर्क कर्क राशि वालों की गहरी दोस्ती वृश्चिक और मीन राशि वालों के साथ होती है. वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ कर्क राशि की सामान्य दोस्ती रहती है.
सिंह सिंह राशिवालों की मेष और धुन राशि के व्यक्तियों के साथ प्रगाढ़ मित्रता होती है. मिथुन, तुला और कुंभ राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहती है.
कन्या कन्या राशि के लोगों की मित्रता वृष एवं मकर राशि के साथ खूब निभती है. कर्क, वृश्चिक एवं मीन राशि के व्यक्तियों के साथ इनकी दोस्ती ठीक-ठाक रहती है.
तुला तुला राशि वालों की दोस्ती मिथुन और कुंभ राशि के लोगों के साथ गहरी मित्रता होती है. मेष, सिंह व धनु राशि वाले व्यक्तियों के साथ भी इनकी दोस्ती अच्छी रहती है.
वृश्चिक वृश्चिक राशि वालों की कर्क, वृश्चिक, वृष, कन्या, मकर राशि के लोगों के साथ अच्छी दोस्ती रहती है.
धनु धनु राशि के लोगों की घनिष्ठ मित्रता मेष और सिंह राशि के लोगों के साथ होती है. वहीं मिथुन, तुला और कुंभ राशि के लोगों के साथ भी इनके संबंध ठीकठाक रहते हैं.
मकर मकर राशि वालों की गहरी दोस्ती कन्या, वृष और कर्क राशि वालों के साथ होती है. इसके अलावा मीन राशि के लोगों के साथ भी अच्छी मित्रता रहती है.
कुंभ कुंभ राशि वालों की मिथुन व तुला राशि वालों से दोस्ती लंबे समय तक कायम रहती है. मेष, सिंह और धनु राशि वालों के साथ दोस्ती सामान्य रहती है.
मीन मीन राशि वालों की कर्क व वृश्चिक राशि वालों के साथ सफल दोस्ती स्थापित होती है. वृष, कन्या, मकर राशि वालों के साथ इनकी दोस्ती सामान्य रहेगी.
यह भी पढ़ें:
ज्योतिष: इन घटनाओं से मिलता है कुंडली में राहु के खराब होने का संकेत
Source: IOCL






















